परिषदीय शिक्षिका ने अध्यापक को चप्पल से पीटा, BSA ने दिए जाँच के आदेश
चिलकहर (बलिया):- ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) चिलकहर पर बुधवार को आयोजित नारी चौपाल कार्यक्रम में एक शिक्षक व एक शिक्षिका के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उग्र हुई शिक्षिका ने शिक्षक पर पहले थप्पड़ व फिर चप्पल से हमला कर दिया। मौजूद लोगों ने भरसक बीच-बचाव किया। इसके बावजूद शिक्षिका ने शिक्षक की पिटाई कर दी। मामले में अध्यापक ने गड़वार पुलिस को तहरीर दी है।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत बालिकाओं की शिक्षा, सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता के लिये ब्लॉक स्तरीय नारी चौपाल का आयोजन किया गया था। इसमें पूरे ब्लॉक के शिक्षक-शिक्षिका पहुंचे थे। कार्यक्रम की शुरुआत हो रही थी। मंच पर बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ मधुछंदा सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पीएचसी चिलकहर की चिकित्सका डॉ. शबाना परवीन मौजूद थीं।