परिषदीय स्कूलों का हाल बिना पढ़ाई परीक्षा देंगे छात्र
कोरोना की वजह से पूरे दो साल स्कूल बंद रहे बीच में स्कूल खुले तो छात्र नहीं आए फरवरी 2022 से ही स्कूलों ने गति पकड़ी थी कि डेढ़ महीने बाद ही परीक्षा कराने का आदेश जारी हो गया अब परिषदीय स्कूल के छात्र बिना पढ़ाई किए ही परीक्षा देंगे।
स्कूलों में परीक्षा की रस्म अदायगी ही होगी कारण न तो स्कूलों में पढ़ाई हुई है न ही छात्रों को कुछ आता है और मुख्य बात परीक्षा के बाद फेल होने का नियम भी नहीं है, इस वजह से छात्र और शिक्षक दोनों ही निश्चिंत हैं, परिषदीय स्कूलों में 22 से परीक्षाओं की शुरुआत है।
कक्षा 1 से 8 की परीक्षाएं सभी विद्यालयों में दो पालियों में होंगी, पांच दिन चलने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी पाली 12:30 से 2:30 बजे तक होगी, सुबह की पाली में लिखित और दोपहर की पाली में मौखिक परीक्षा होगी, बीएसए डॉ० पवन तिवारी ने कहा कि परीक्षा में पास फेल का नियम नहीं है।
परीक्षा से छात्रों का आकलन हो सकेगा, उस आधार पर फिर उनको आगे की कक्ष में तैयार किया जाएगा।