ग्रुप एडमिन भी गलत संदेश के लिए जिम्मेदार- हाईकोर्ट
प्रयागराज:- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाट्सएप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ दर्ज आपराधिक केस में हस्तक्षेप से इन्कार करते हुए याचिका खारिज कर दी है। वाट्सएप ग्रुप के एक सदस्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूपांतरित फोटो डाल दी थी। इसे लेकर आइटी एक्ट की धारा 66 के तहत थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर में केस दर्ज हुआ। याची ग्रुप एडमिन ने इस आपराधिक प्रक्रिया को रद करने की हाई कोर्ट से मांग की थी। यह आदेश न्यायमूर्ति मोहम्मद आलम ने मोहम्मद इमरान मलिक की याचिका पर दिया है।