पिछले पांच वर्षों से रुके शिक्षक-शिक्षिकाओं के ब्लाक स्तर पर शीघ्र होंगे तबादले

पिछले पांच वर्षों से रुके शिक्षक-शिक्षिकाओं के ब्लाक स्तर पर शीघ्र होंगे तबादले



बेसिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह बघेल सोमवार को परिषद स्थित कार्यालय में लंबित मामलों की फाइलें मंगाकर कार्यो की जिलेवार समीक्षा की।

बिना ठोस कारण के कार्यों को लटकाने वाले कर्मचारियों को बुलाकर कारण पूछा और उचित जवाब न मिलने पर जमकर फटकार लगायी । 

उन्होंने लंबित फाइलों को जिलों से फौरन वार्ता करके त्वरित निपटाने के निर्देश तो दिए ही, मानीटरिंग के लिए दूसरे कर्मचारी को भी साथ में लगा दिया श्री बघेल इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए यहां आये हुए थे । 

उन्होंने मिर्जापुर के बर्खास्त एक शिक्षक के मामले में कोर्ट में अवमानना की स्थिति आने पर संबंधित लिपिक से संतोषजनक जवाव न मिलने निलंवित करने की बात कही, इस दौरान वेसिक शिक्षा के संगठन सचिव व उप सचिव मौजट रहे ।

शिक्षकों के ब्लाक स्तर पर शीघ्र होंगे तबादले

सचिव बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह वघेल ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के ब्लाक स्तर पर शिक्षकों के तबादले शीघ्र होंगे क्योंकि पिछले पांच वर्ष से शिक्षक - शिक्षिकाओं के तबादले नही हुए है उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के परीक्षा की तिथि घोषित हो गयी है।