यूपी बोर्ड ने जारी की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों की सूची, इस जिलों में बनाये गए परीक्षा केंद्र, देखें
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10th & 12th बोर्ड Exam की तैयारी को तेज कर दिया है। हाल-ही में यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों की सूचि UP Board Exam Center List 2022 जारी कर दी है | जिलों की आवश्यकता को देखते हुए इस बार 10th 12th बोर्ड Exam के 107 परीक्षा केन्द्र बढ़ाए हैं | इनमे अधिक क्षमता वाले स्कूलों को प्राथमिकता दी है | बोर्ड द्वारा जारी 10th 12th बोर्ड Exam Center लिस्ट के अनुसार इस साल कुल 8373 केंद्रों पर 10वी और 12वी परीक्षा का आयोजन होगा | बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार 10th 12th Exam Center लिस्ट जारी करने के साथ नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कक्ष निरीक्षकों की सूची भी तैयार की जा रही है |
upmsp.edu.in से डाउनलोड कर पाएंगे 10th 12th बोर्ड परीक्षा केन्द्रों की सूचि
उत्तर प्रदेश 10th 12th बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेड कुल 51 लाख 75 हजार 583 परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड ने परीक्षा केन्द्रों की सूचि पब्लिश कर दी है | यूपी बोर्ड ने 10th 12th बोर्ड Exam Center लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड की गई है | विद्यार्थी, अभिभावक व अध्यापक जो यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गई 10th 12th बोर्ड Exam Center लिस्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड करना चाहते है वे ऑफिसियल वेबसाइट या निचे दी गई लिंक पर क्लिक कर UP Board 10th 12th Exam Center List Download कर सकते है |
Exam Center बनाने में इन बातों का रखा गया है विशेष ध्यान
इस बार केंद्र निर्धारण में विशेष तौर पर इसका भी ध्यान रखा गया है कि केंद्रों की संख्या अधिक होने पर अधिक मैनपावर की जरूरत होती है | केंद्र कम होने पर व्यवस्थाओं का संचालन बेहतर ढंग से किया जा सकेगा | इसके अलावा यह भी विशेष ध्यान दिया गया है की कोविड महामारी के दौर में परीक्षार्थियों को दूर न जाना पड़े | जिसके कारण अधिक क्षमता वाले विद्यालयों को केंद्र बनाने में प्राथमिकता दी गई है |
बोर्ड ने जारी की जिला वाइज परीक्षा केन्द्रों की सूचि
यूपी बोर्ड ने 10वी 12वी परीक्षा केन्द्रों की सूचि जिला वाइज तैयार कर आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड की है | विद्यार्थी जो जनाना चाहते है की अपने जिले में किन – किन स्कूल व कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया है, वे निचे दी गई सारणी में अपने जिले का चयन कर 10th 12th बोर्ड Exam Center लिस्ट डाउनलोड कर सकते है |
इस प्रकार डाउनलोड कर सकते है यूपी 10वी 12वी बोर्ड के परीक्षा केंद्र की सूचि
हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2022 से संबंधित परीक्षा केंद्र की अंतिम सूची ।
सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाए |
होम पेज को स्क्रॉल कर महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड पर जाए |
अब यहाँ हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2022 से संबंधित परीक्षा केंद्र की अंतिम सूची लिंक पर क्लिक करे |
स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमे जिला वाइज परीक्षा केन्द्रों की लिंक उपलब्ध है |
यहाँ से आप अपने जिले का चयन कर लिंक पर क्लिक करे |
आपके सामने परीक्षा केन्द्रों की सूचि की पीडीऍफ़ खुल जाएगी |