स्कूल में गुटबाजी के आरोप में दो शिक्षिकाएं निलंबित, जानें पूरा मामला
हाथरस:- स्कूल में गुटबाजी कर माहौल को खराब करने और विभाग की छवि पर धब्बा लगाने के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने संविलियन विद्यालय सासनी देहात की दो शिक्षिकाओं के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। इनके खिलाफ हुई शिकायत के बाद कराई गई विभागीय जांच में आरोप सही मिलने पर बीएसए ने यह कार्रवाई की है।विकास खंड सासनी के संविलियन विद्यालय सासनी देहात में कार्यरत शिक्षिकाओं के बीच चल रहे।
विद्यालय में विवाद के कारण किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। इसी वजह से बीएसए ने सुधा राजन डवास और मंजूूलता के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में सुधा राजन डवास को प्राथमिक विद्यालय कछपुरा रोड मुरसान और मंजूलता को उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहोरी हसायन में संबद्ध किया गया है। बीएसए शाहीन ने बताया कि दो सदस्यीय कमेटी ने जांच की थी। आरोप सही पाए गए हैं, जिससे यह बात स्पष्ट हुई है कि इनके आचरण से विभाग की छवि तो खराब हो ही रही है, स्कूल में कोई घटना भी हो सकती है। इसी वजह से यह कदम उठाया गया है। संवाद