पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों का दाखिला दिलाने को लेकर डीआईओएस और बीएसए संयुक्त रूप से करेंगे पहल

पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों का दाखिला दिलाने को लेकर डीआईओएस और बीएसए संयुक्त रूप से करेंगे पहल

कंदवा:- पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बहुत से छात्र आठवीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़कर किसी काम में लग जाते हैं। ऐसे छात्रों को कक्षा में दाखिला दिलाने को लेकर डीआईओएस और बीएसए संयुक्त रूप से पहल करेंगे। खंड शिक्षाधिकारी आठवीं पास बच्चों की सूची तैयार कर उनके घर जाएंगे। उनके अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे। 


बालिकाओं के शत-प्रतिशत प्रवेश कराने पर विशेष जोर रहेगा। वहीं विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भी इसमें सहयोग करेंगे। चीईओ बरहनी कन्हैया लाल ने बताया कि शासनादेश के अनुसार तैयारी करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों दे दिया गया है। परीक्षा बाद इस पर अमल किया जाएगा। जिससे सभी बच्चों को शिक्षित किया जा सके बताया कि सरकार का प्रयास है पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों भी पढ़ें। इसके लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा।