होली पर अब तीन दिन होगी छुट्टी

होली पर अब तीन दिन होगी छुट्टी

लखनऊ:- राज्य सरकार ने 19 मार्च को भी होली का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस तरह होली पर तीन दिन छुट्टी होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है।


गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्ष 2022 के लिए जारी किये गए सार्वजनिक अवकाशों के कैलेंडर में 17 मार्च को होलिका दहन और 18 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया था। अब 19 मार्च को भी नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट के तहत होली का अवकाश घोषित किया गया है।

20 मार्च को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है। इसलिए राज्य सरकार के सभी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, बैंक व कोषागार अब 21 मार्च यानी सोमवार को खुलेंगे।