अनुपस्थित 85 मतदान कर्मियों पर एफआईआर
लखनऊ:- मतदान के एक दिन पहले चुनाव में लगाए गए 85 कर्मचारी रमाबाई मैदान में अनुपस्थित मिले। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के समय अनुपस्थित मिले इन कर्मचारियों के खिलाफ आशियाना थाने में उपजिलाधिकारी
मलिहाबाद हनुमान प्रसाद ने एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि इन कर्मचारियों की वजह से विधानसभा मलिहाबाद के लिए पार्टी रवानगी में अनावश्यक विलंब हुआ। आरोपितों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी शामिल हैं।