जिले से बोर्ड परीक्षा में 745 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक करेंगे ड्यूटी
बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के लिए माध्यमिक शिक्षक कम पड़ गए,कक्ष निरीक्षक ड्यूटी के लिए डीआईओएस ने बेसिक शिक्षा विभाग से 745 शिक्षक मांगे हैं,उधर परीक्षा की अन्य तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने के लिए 113 परीक्षा प्रभारी और 57 सह परीक्षा प्रभारी नियुक्त हुए हैं, परीक्षा केंद्रों में 339 आंतरिक सचल दल गठित किए गए हैं, सभी 113 परीक्षा केंद्रों में 418 अवमोचक (रिलीवर) 62 करेंगे।
कंप्यूटर आपरेटर परीक्षा ड्यूटी इनके अलावा 3148 शिक्षकों को कक्षनिरीक्षक की ड्यूटी करेंगे, इसी तरह बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के लिए कुल 4157 शिक्षकों की आवश्यकता है, जबकि माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास कुल 3412 शिक्षकों की व्यवस्था है, ऐसे में परीक्षा संपन्न कराने के लिए 745 शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग से मांगे गए हैं।
इसके लिए डीआईओएस ने बीएस को पत्र भेजा है, डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई हैं, दो दिन में पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति का काम पूरा कर लिया जाएगा, उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्र पहुंचाई जा चुकी हैं, अगले सप्ताह प्रश्नपत्र आ जाएंगे होली बाद परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्र पहुंचा दिए जाएंगे।