परिषदीय मैडम कर रही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़, माह में महज 3 दिन होतीं है उपस्थित
अमौली:- प्रदेश Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ cm yogi adityanath लगातार शिक्षा shiksha व्यवस्था को लेकर कुछ न कुछ कदम उठाते रहते हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री CM के कामों को कुछ अध्यापक teacher नाकाम करते नजर आ रहे हैं, ऐसा ही मामला देखने को मिला अमौली ब्लॉक के कुंदे रामपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में जहां पर अध्यापिका प्रीती पटेल Priti Patel स्कूल केवल महीने में 3 दिन आती है, स्कूल में 3 अध्यापक और नियुक्त हैं, पर उन अध्यापकों का कोई अता पता नहीं है, रामपुर विद्यालय vidyalaya में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जब यही बात स्कूल की मैडम से पूछी गई तो मैडम साहिबा पत्रकारों से ही अकड़ दिखाने लगी, और पत्रकारों के साथ अभद्रता कर डाली यहां तक कि फोन भी खींचने की कोशिश की।