विधान सभा पोलिंग पार्टी भोजन का मेनू (Vidhan Sabha Polling Party Food Menu), देखें
विधान सभा 2022 में पोलिंग पार्टी/मतदान पार्टी में लगे मतदानकर्मिओं को अपने भोजन के पैसे स्वतः देने होते है| इसका भुगतान उनको आब्जर्वर द्वारा रात्रि में ही कर दिया जाता है| भोजन, नाश्ता आदि का भुगतान उसी में समाहित होता है।
विद्यालय को चुनाव कार्य हेतु राशन, ईधन आदि किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं होता है क्योंकि यह चुनाव कार्मिक को कैश में दे दिया जाता है| इस बावत बुलंदशहर जिले में स्पष्ट आदेश कर दिए गए है| खाना बनने में जो भी लागत की दर आएगी वो कर्मचारी को देनी होगी तथा मेनू व रेट भी विवाद की स्थिति से बचने के लिए जारी किए गए है।