डीबीटी (DBT) ऐप के संबंध में महत्वपूर्ण अपडेट, देखें क्या करना है नया, इस लिंक से करें अपडेट

डीबीटी (DBT) ऐप के संबंध में महत्वपूर्ण अपडेट, देखें क्या करना है नया, इस लिंक से करें अपडेट

1:– सर्वप्रथम डी०बी०टी० ऐप को अपडेट कीजिये (Version 1.0.0.17).

2:- DBT एप मे NOT SEEDED के सभी बच्चों के आगे EDIT का ऑपशन दिया गया है, यदि किसी बच्चे के अभिभावक का आधार बदलना चाहते है तो आप EDIT वाले बटन पर क्लिक करके अभिभावक के आधार व बैंक संबंधी विवरण को पुनः सत्यापित कर सकते है। यदि आधार सफलतापूर्वक सत्यापित हो गया है तो वह छात्र (प्रमाणित छात्र ) वाले coloumn मे दिखेगा यदि अभिभावक का आधार सफलतापूर्वक सत्यापित नही हुआ है तो वह छात्र (अप्रमाणित छात्र) वाले column मे दिखेगा।

3:– DBT एप मे NOT SEEDED मे यदि किसी छात्र के अभिभावक का आधार नंबर बदलना है तो सबसे पहले BSA की लॉगिन से उस not seeded बच्चे को रिवर्ट करवा ले उसके बाद वह बच्चा अध्यापक के dbt एप मे BEO द्वारा वापस भेजे गए छात्र मे दिखने लगेगा । अध्यापकों उस छात्र के अभिभावक के आधार को सत्यापित करके दोबारा भेज सकते हैं !

4:- India Post Payment Bank के gds/bpm से कॉन्टैक्ट कर अपने विद्यालय में कैंप लगवा कर अभिभावकों के आधार सीडेड खाते खुलवा सकते हैं, ऐसा करने के बाद ऐप पर केवल सीडेड मार्क करना होगा।