राज्यकर्मियों को एनपीएस के पूरे अंशदान पर कर छूट
नई दिल्ली:- बजट पोटली की गांठ भले ही लगातार तीसरे साल मध्यम वर्ग के लिए नहीं खुली मगर राज्य सरकार के कर्मचारियों को जरूर राहत की उन्होंने एक सौगात दी। वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह अब राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) में 14 फीसद अंशदान पर टैक्स छूट देने का एलान किया है। अब राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को एनपीएस में राज्य सरकार की ओर से किए. जाने वाले 14 फीसद के अंशदान पर केंद्रीय कर्मचारियों की तरह टैक्स छूट का लाभ मिलेगा।