प्राथमिक और उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के लिए खरीदी जाएंगी खेल किट
एटा:- प्राथमिक और उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खेल की किट खरीदी जाएंगी। इसके लिए एक करोड़ से अधिक रकम खर्च की जाएगी। यह रकम आवंटित भी कर दी गई है। खरीद में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए समिति बनाई जाएगी, जो किट की गुणवत्ता परखेगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के 1691 विद्यालयों में बच्चों के लिए खेल किट खरीदने के लिए एक करोड़ 12 लाख 65 हजार रुपये शासन की ओर से आवंटित किए गए हैं। विभाग को रकम मिलने के बाद इसे विद्यालयों को भेज दिया गया है। प्राथमिक के 1129 विद्यालयों की खेल किटों के लिए पांच हजार रुपये प्रति विद्यालय के हिसाब से धनराशि भेजी गई है, जो 56 लाख 45 हजार रुपये हैं। वहीं उच्च प्राथमिक के 652 विद्यालयों को 10 हजार रुपये प्रति विद्यालय के हिसाब से 56 लाख 20 हजार धनराशि भेजी जा चुकी है।