रसोइयों के मानदेय में नहीं होगी लेटलतीफी, डीबीटी के माध्यम से मिलेगा मानदेय
6842 की एमडीएम प्रभारी ने शुरू कराई डाटा फीडिंग
उन्नाव:- परिषदीय स्कूलों में तैनात रसोईयों को अब डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफीसरी ट्रांसफर) के माध्यम से मानदेय दिया जाएगा। परियोजना निदेशक के आदेश पर एमडीएम प्रभारी ने रसोइयों की फीडिंग कराना शुरू कर दिया है। अगले महीने से उन्हें यह लाभ मिलने लगेगा।
जिले में संचालित 2305 प्राथमिक व 809 उच्च प्राथमिक स्कूलों में 6842 रसोइयों तैनात हैं। इन रसोइयों को महीने में 1500 रुपये मानदेय दिया जाता है।
एमडीएम प्रभारी रामजी ने बताया कि परियोजना निदेशक अनामिका सिंह के निर्देश आने के बाद तैनात रसोइयों की पोर्टल पर फीडिंग शुरू करा दी गई है। मार्च महीने से डीबीटी के माध्यम से पैसे खाते में भेजे जाएंगे।