बनेगी शिक्षकों की डिजिटल डायरी, शिक्षण कार्य की होगी निगरानी

बनेगी शिक्षकों की डिजिटल डायरी, शिक्षण कार्य की होगी निगरानी

पीडीडीयू नगर:- जिले के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को डिजिटल डायरी उपलब्ध कराने की योजना बनाया है। इसके तहत शिक्षकों के कार्य का लेखा-जोखा देखा जा सकेगा। पठन-पाठन के स्वरूप में बदलाव लाने व शिक्षकों के कार्यों की निगरानी के ने लिए शासन ने यह व्यवस्था की है। यह व्यवस्था अप्रैल से शुरू हो जाएगी।


जिले के 1185 परिषदीय विद्यालयों में लगभग 2.35 लाख नौनिहाल पंजीकृत हैं। प्रेरणा दीक्षा

एप के जरिए उन्हें सरल व सुगम शिक्षा दी जा रही। इसके बाद भी शिकायत रहती है कि सरकारी है स्कूल के शिक्षक पठन-पाठन में में रुचि नहीं लेते हैं।