ऑनलाइन रमी में गंवाए 80 हजार तो छात्र ने बनाई अपहरण की कहानी, पढ़ें पूरी खबर

ऑनलाइन रमी में गंवाए 80 हजार तो छात्र ने बनाई अपहरण की कहानी, पढ़ें पूरी खबर

जीजा को मैसेज भेजकर मांगे दो लाख रुपये, पुलिस ने लोकेशन पता कर ढूंढ निकाला

लाखेड़ा ऑनलाइन रमी में 11 वीं के छात्र ने 80 हजार रुपये गंवा दिए। पिता की डांट से बचने के लिए घर से चला गया। अपने जीजा को मैसेज कर अपहरण की बात कही। दो लाख रुपये फिरौती मांगी। घटना की जानकारी पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने में लोकेशन पता कर छात्र को बरामद कर लिया उससे पूछताछ के बाद अपहरण की झूठी कहानी का पता चला।

थाना सैया के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि 18 वर्षीय छात्र के पिता खेतीबाड़ी करते हैं। मंगलवार दोपहर तकरीबन एक बजे छात्र खेत पर जाने के लिए निकला था। देर शाम तक नहीं लीटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दो बुधवार सुबह पौने नौ बजे छात्र के नंबर से उसके जीजा पर एक मैसेज आया। इसमें लिखा था कि छात्र का अपहरण कर लिया गया है अमर उसको सही सलामत वापस चाहते हो तो दो लाख रुपये लेकर मथुरा आ जाओ। मैसेज से परिवार में हड़कंप मच गया।

गांव रजपुरा की आई थी फोन की लोकेशन

छात्र के मोबाइल की लोकेशन धाना सैया के रजपुरा गांव के समीप मिली इस पर हुए पहुंची पुलिस गांव के समीप जंगल में बनी एकशे पर पहुंची झोपड़ी के पास छात्र मिल गया। पहले तो वह अपहरण के बारे में बताने लगा मगर पुलिस के सालों में उलझ गया। उसने बताया कि वह ऑनलाइन रमी खेलता है। पिछले दिनों उसने पिता के खाते में 80 हजार रुपये जमा किए थे। उसने खेलने के दौरान यह रकम उड़ा दी। इससे वो परेशान था। उसे लग रहा था कि पिता को चलेगा तो वो डटिंगे इससे बचने के लिए अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी। छात्र को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।