यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की क्लास होगी शुरू, शासन ने जारी किए आदेश, देखें

यूपी में 7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, कक्षा 9वीं से 12वीं तक की क्लास होगी शुरू, शासन ने जारी किए आदेश, देखें

UP School Re-open News:- उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज़ की जा रही हैं. इस बीच खबर है कि यूपी में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुलने जा रहे हैं. इससे पहले कोरोना की तीसरी लहर के चलते 6 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था।

यूपी में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुलेंगे

दरअसल, प्रशासन ने 6 फरवरी तक यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था. इस दौरान स्कूलों को सिर्फ ऑन-लाइन कक्षाएं चलाने की अनुमतियां दी गई. इससे पहले ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था, जिसकी डेट आगे बढ़ाकर 6 फरवरी कर दी गई है. फिलहाल, ऐसी खबर है कि यूपी में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुलने जा रहे हैं।

अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार, 7 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा।