प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की उत्तर कुंजी में प्राथमिक स्तर में 54 और उच्च प्राथमिक स्तर में 44 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति की है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को लगभग तीन हजार आपत्तियां मिली हैं। अब पीएनपी विशेषज्ञों से आपत्ति वाले प्रश्नों की जांच कराएगा। इसके बाद 23 फरवरी को संशोधित उत्तर माला जारी की जाएगी। 25 फरवरी को परिणाम जारी होने की संभावना है।
प्राथमिक 54 और उच्च प्राथमिक में 44 प्रश्नों पर आपत्ति, UPTET आंसर की में लगभग तीन हजार आईं आपत्तियां
February 03, 2022
Tags