बसपा ने 47 और उम्मीदवार घोषित किए, देखें पूरी लिस्ट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए 47 उम्मीदवारों की घोषणा रविवार को की। मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी का टिकट काटकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
पार्टी ने जहूराबाद विधानसभा सीट से सपा की पूर्व विधायक सैय्यद सादाब फातिमा को उम्मीदवार बनाया है। मौजूदा समय इस सीट से सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर विधायक हैं। वाराणसी उत्तर से मंत्री रविंद्र जायसवाल के खिलाफ श्याम प्रकाश उर्फ रेखा राजभर को टिकट दिया है। वाराणसी दक्षिण से मंत्री नीलकंठ तिवारी के खिलाफ दिनेश कसोधन गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। बसपा ने सातवें चरण में सर्वाधिक 17 ओबीसी, 14 सवर्ण में सात ब्राह्मण, 11 अनुसूचित जाति और पांच मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

