शिक्षकों की पाठ योजना में 24 डिजिटल संस्करण का चयन

शिक्षकों की पाठ योजना में 24 डिजिटल संस्करण का चयन

आगरा:- पंचम आदर्श पाठ योजना व कक्षा शिक्षण पुरस्कार वर्ष 2021-22 के लिए जिले के 21 प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों की पाठ योजना के 24 डिजिटल संस्करण का चयन हुआ है। इनमें 16 प्राथमिक विद्यालयों के, जबकि आठ माध्यमिक स्कूलों के हैं।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य धीरेंद्र कुमार यादव ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को सूची भेजी है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत पाठ योजनाओं का मूल्यांकन व स्क्रीनिंग करने के बाद कुल 24 डिजिटल संस्करण चुने गए हैं। इनमें प्राथमिक स्तर में कक्षा एक और दो से तीन-तीन, कक्षा तीन से चार व कक्षा छह से छह शिक्षकों का अलग-अलग विषय के लिए चयन हुआ है। वहीं माध्यमिक स्तर की कक्षा छह, आठ और नौ में एक-एक, जबकि कक्षा 10वीं में तीन और 11वीं में दो शिक्षकों के पाठ का चयन हुआ।