जिन अध्यापकों एवं शिक्षामित्रों की ड्यूटी विधान सभा इलेक्शन 2022 में नहीं लगी है, उनके लिए इस जनपद के खण्ड शिक्षाधिकारी महोदय ने क्या आदेश दिया, देखें

एटा (अलीगंज):- जिन अध्यापकों एवं शिक्षामित्रों की ड्यूटी विधान सभा इलेक्शन 2022 में नहीं लगी है वह सभी अध्यापक एवं शिक्षामित्र अपने-अपने विद्यालय में ही पोलिंग पार्टी के आने तक उपस्थित रहेंगे एवं बूथ पर सहयोग प्रदान करेंगे, देखें खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय का आदेश