08 महीने पहले मृत शिक्षिका को लगी कोरोना की दूसरी डोज, जानिए क्या है मामला
मेरठ जिले में कोरोना टीकाकरण के पंजीकरण में फिर लापरवाही सामने आई है। करीब आठ माह पहले मृत एक महिला शिक्षिका को वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई। यह सूचना रविवार को इंटरनेट मीडिया ग्रुपों पर तेजी से वायरल हुई।
यह है मामला
मेरठ आदर्श नगर निवासी नीरू शर्मा प्राथमिक विद्यालय लबकरी देवबन्द सहारनपुर में सहायक अध्यापिका थी। जो कि 15 अप्रैल के जिला पंचायत चुनाव में डयूटी पर गई थी और चुनाव से लौट कर आने पर उनको बुखार हुआ जो कोरोना में दी जा रहीं दवाओं के सेवन से ठीक हो गईं थीं। लेकिन एक माह बाद पेट में तकलीफ के चलते चार जून 2021 को उनका निधन हो गया था। लेकिन उनके नाम का जो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट वायरल हो रहा है। उसमें दूसरी डोज 25 नवम्बर 2021 को लगी है। जबकि पहली डोज दो अप्रैल 2021 को लगी थी।