तृतीय मतदान अधिकारी के कार्य (Work of Third Polling Officer)

तृतीय मतदान अधिकारी के कार्य (Work of Third Polling Officer)

तृतीय मतदान अधिकारी

• यह अधिकारी कन्ट्रोल यूनिट का प्रभारी होगा।
• यह मतदाता को मतदान कक्ष में जाने की आज्ञा, द्वितीय अधिकारी द्वारा जारी मतदान स्लिप के आधार पर और उस स्लिप में प्रदर्शित क्रम संख्या के अनुसार देगा।
• मतदाता स्लिप अपने पास सुरक्षित रख लेगा।
• यह अधिकारी कन्ट्रोल यूनिट के बैलट बटन को दबाकर मतदान कक्ष में जाने की अनुमति देने से पूर्व जॉच कर लेगा कि मतदाता की बांयी तर्जनी पर अमिट स्याही का स्पष्ट चिन्ह है।

यह भी पढ़ें:-



🙏 लेटेस्ट ऑर्डर व खबरों के लिए नीचे दिए हुए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

➡️ जुड़े बेसिक शिक्षा न्यूज़ के टेलीग्राम चैनल से