UPTET- 2021:- आज दोपहर से डाउनलोड कर सकेंगे यूपीटीईटी एडमिट कार्ड
UPTET- 2021:- यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड आखिरकार आज updeled.gov.in पर जारी होंगे। 23 जनवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के एडमिट कार्ड निर्धारित तिथि 12 जनवरी बुधवार को जारी नहीं हो सके। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड जारी होने पर इन्हें updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले कार्यालय ने परीक्षा केंद्रों की लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया है।
👉 UPTET Admit Card Download Link
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड:-
- UPTET की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
- यूपीटीईटी के लिंक पर क्लिक करें। यूपीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड नाम के लिंक पर क्लिक करें।
- डिटेल्स भरें जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
- इसके बाद यूपीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। प्रिंट आउट भी निकाल लें।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए क्रमश: 1291629 और 873553 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थियों के स्कैन किए हुए फोटोयुक्त उपस्थित पत्रक केंद्र व्यवस्थापकों को 17 जनवरी तक भेजे जाएंगे और डबल लॉक में रखने के लिए प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट (उत्तर पत्रक) 20 जनवरी तक जिला मुख्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा। 23 जनवरी को परीक्षा के बाद 27 जनवरी को उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी होगी। जिलों से प्राप्त संशोधित प्रस्ताव के आधार पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2532 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1733 केंद्र बनाए गए हैं। 28 नवंबर को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 2554 व 1747 केंद्र निर्धारित थे।
UPTET से जुड़ीं नई महत्वपूर्ण तारीखें:-
- परीक्षा की तारीख- 23 जनवरी, 2022
- अंतरिम उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख- 27 जनवरी, 2022
- अंतरिम उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख- 1 फरवरी, 2022
- अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने की तारीख- 23 फरवरी, 2022
- परिणाम जारी होने की तारीख- 25 फरवरी, 2022