महत्वपूर्ण- समस्त शिक्षकगण/SRG/ARP/BEO/BSA/DIET प्राचार्य कृपया ध्यान दें

महत्वपूर्ण- समस्त शिक्षकगण/SRG/ARP/BEO/BSA /DIET प्राचार्य कृपया ध्यान दें

समस्त शिक्षकगण/SRG/ARP/BEO/BSA/DIET प्राचार्य कृपया ध्यान दें


 100 Days Reading Campaig के अंतर्गत संलग्न इन्फोग्राफिक्स इस आशय से प्रेषित है कि : 

1. व्हाट्सएप्प के माध्यम से कहानियां/पठन सामग्री बच्चों/अभिभावकों को प्रेषित करने का कष्ट करें , जिससे कि दादा - दादी , माता-पिता, साथियों, भाई-बहनों या परिवार के अन्य सदस्यों की सहायता से बच्चों को घर पर ही पढ़ने के लिये प्रेरित किया जा सके । 

अगले दिवस बच्चों से कहानी सुनाने को कहा जा सकता है , उनके अपने विचार और अनुभव साझा करने के लिये कहा जा सकता है । 

2. *फोन कॉल* कर के कहानी/गतिविधि के बारे में चर्चा करें एवम निरन्तर प्रेरित एवम प्रोत्साहित करें ।

3. *प्रेरणा साथी* एवम *प्रेरणा सारथी* के माध्यम से पठन सामग्री बच्चों तक प्रेषित करना/खेल गतिविधियां कराना ।

 4. एनसीईआरटी, नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी), स्टोरी वीवर (https://storyweaver-org-in), प्रथम बुक्स (https://prathambooks-org), रूम टू रीड क्लाउड (https://literacycloud-org), आदि पर उपलब्ध संसाधन इस अभियान को प्रभावी बनाने में अत्यंत मददगार साबित हो सकते हैं।

➡️ प्रत्येक सप्ताह इन्नोवटिव एवम बेस्ट प्रैक्टिसेज का संकलन राज्य स्तर पर किया जायेगा। 100 डेज रीडिंग कैम्पेन के उपरांत सर्वश्रेष्ठ गतिविधियों को सराहा जायेगा एवम राज्य स्तर से प्रसारित किया जायेगा ।

आपसे अनुरोध है कि इस कैम्पेन को सफल बनायें एवम सफलता की कहानी और फोटोग्राफ्स/वीडियोज़ परियोजना कार्यालय से साझा करें । 

तत्क्रम में परियोजना कार्यालय द्वारा निर्गत पत्र , गतिविधियों की सूची के साथ पुनः प्रेषित किया जा रहा है । उक्त के साथ ही कैम्पेन का वीडियो एवम इन्फोग्राफिक्स भी आप सबके सूचनार्थ एवम उपयोगार्थ प्रेषित किया जा रहा है ।

आज्ञा से ,

महानिदेशक , स्कूल शिक्षा ।