एनपीएस से सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को हो रही बुढ़ापे की चिन्ता

एनपीएस से सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को हो रही बुढ़ापे की चिन्ता, Basic Shiksha News

फर्रुखाबाद:- माध्यमिक शिक्षक संघ एक जुट के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 01 अप्रैल 2005 से नियुक्त होने वाले कर्मचारियों पर लागू न्यू पेंशन स्कीम के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं । अब केवल कर्मचारियों को सेवानिवृत्त पर एक हजार या दो हजार मासिक पेंशन बन रही है । जिससे शिक्षकों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद जीवनयापन करने बहुत परेशानी हो रही है ।
इसलिए एनपीएस के दुष्परिणाम में समस्त शिक्षकों व समस्त कर्मचारियों में दहशत पैदा कर दी है । रिटायरमेंट के बाद हमारा गुजारा कैसे होगा । समस्त कर्मचारी वर्ग लगातार पुरानी पेंशन बहाली हेतु धरना प्रदर्शन कर रहे हैं , लेकिन सरकार उसे अनसुना व अनदेखा कर रही है । ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने मांग की है कि सरकार पुरानी पेंशन बहाली पर तत्काल विचार करे तथा एनपीएस से सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को उनके जीवनयापन योग्य न्यूनतम पेंशन दी जाये । जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें ।