अखिलेश यादव ने वादा किया कि सपा सरकार बनने पर युवाओं को फिर से लैपटॉप दिए जाएंगे। सपा सरकार के लैपटाप अभी भी चल रहे है जबकि भाजपा के टैबलेट खराब हो गए है। नौकरी और रोजगार पर सपा सरकार का फोकस रहेगा। जिन बच्चों को लैपटॉप मिला था वे अपना रोजगार कर रहे हैं। आने वाला समय आईटी सेक्टर के विस्तार का है। हमने लैपटॉप दिए लखनऊ में एचएएल को लाए अब दूसरी आईटी कंपनियों को लाएंगे। चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये सपा तय करेगी कि चुनाव कहां से लड़ना है। सपा आगे है और हमारी सरकार बनने वाली है।
सपा सरकार बनने पर युवाओं को फिर से लैपटॉप दिए जाएंगे
January 21, 2022
Tags