लखनऊ:- अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने या पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार ने हर विभाग में समूह ‘ग’ की सीधी भर्ती के रिक्त दो प्रतिशत पदों पर क्षैतिज आरक्षण का प्राविधान कर दिया है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार ने 37 प्रकार के खेल तय किये हैं जिनमें पदक जीतने वाला या शामिल होने वाला कोई खिलाड़ी आवेदन कर सकता है। शर्त यह होगी कि जिन वित्तीय वर्ष में रिक्तियां विज्ञापित की जाएंगी, खिलाड़ी की उपलब्धि उस वित्तीय वर्ष से पांच वित्तीय वर्ष से अधिक पुरानी न हो।