आदेश:- शिक्षक संकुल/ब्लाक/जनपद स्तरीय बैठकों में निम्नांकित 06 बिन्दुओं पर की जाये समीक्षा

शिक्षक संकुल/ब्लाक/जनपद स्तरीय बैठकों में निम्नांकित बिन्दुओं पर समीक्षा की जाये।
  1. 100 Days Reading Campaign की साप्ताहिक प्रगति ।
  2. शिक्षकों द्वारा संचालित मोहल्ला कक्षाओं की संख्या/प्रगति की अद्यतन समीक्षा।
  3. ई-पाठशाला के संचालन हेतु विकसित किये गये व्हाट्सऐप ग्रुप में सम्मिलित अभिभावकों की संख्या/प्रगति की अद्यतन समीक्षा । ई-पाठशाला के संचालन में विद्यालयवार प्रेरणा साथियों की संख्या/प्रगति की अद्यतन समीक्षा।
  4. दीक्षा ऐप, प्रेरणा लक्ष्य ऐप एवं रीड एलांग एप डाउनलोड करने वाले बच्चों/अभिभावकों की संख्या/प्रगति की अद्यतन समीक्षा ।
  5. राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा व्हाट्सऐप ग्रुप्स के माध्यम से साझा की जाने वाली शिक्षण सामग्री की पहुंच एवं उपयोग की समीक्षा ।
  6. व्हाट्स ऐप ग्रुप्स के माध्यम से साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे बच्चों की संख्या/प्रगति की अद्यतन समीक्षा