आपकी आई०डी० (ID) पर कितने सिम एक्टिवेट हैं, बस 30 सेकेंड में पता करने के लिए यहां पर क्लिक करें।

कई बार ऐसा होता है कि हमारी आई०डी० पर कोई दूसरा व्यक्ति सिम चला रहा होता है। आपको इस बात का पता नहीं होता यदि आपकी आई०डी० पर भी कोई इस तरह से सिम चला रहा है तब आपको मुसीबत में भी डाल सकता है आपकी आई०डी० पर कितने सिम एक्टिवेट है इस बात का पता लगाने के लिए सरकार ने एक पोर्टल भी तैयार किया है। वैसे नियम के मुताबिक एक आईटी पर 9 सिम एक्टिवेट किए जा सकते है, लेकिन जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य की आईडी पर 6 सिम ही एक्टिवेट होंगे। 
अब दूरसंचार विभाग ने इससे ज्यादा सिम रखने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यदि कोई ग्राहक तय नबर से ज्यादा सिम रखता है तब उसे सभी सिम की केवाईसी करनी होगी। इसे लेकर 7 दिसंबर  को नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। केवाईसी के लिए ग्राहक को 60 दिन का समय दिया जाएगा इंटरनेशनल रोमिंग बीमार और विकलाग ग्राहकों को 30 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। आपकी आई०डी० पर कितने सिम रजिस्टर्ड है? आप इस बात को जानना चहते हैं, तब छोटी सी प्रोसेस को फॉलो करना होगा। 

◆ हमारी आईडी पर कितने सिम रजिस्टर्ड है ऐसे पता करें। दूरसंचार विभाग ने एक पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov.in भी लॉन्च किया है। इस पोर्टल में देशभर की साइट है। पोर्टल के जरिए स्पैम और फ्रॉड पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है। यहां से आप इस बात का पता कर सकते हैं कि आपकी आई०डी० पर कितने सिम चालू है। यदि कोई  आपकी आईडी पर सिम बता रहा है अब उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। इसमें महज 30 सेकंड का समय लगता है।

◆ आपकी आईडी पर कितने सिम एक्टिवेट होना क्यों जरूरी? यदि आपकी आईडी पर कोई ऐसा-सिम एक्टिवेट है जिसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे तब उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। जैसे आपकी आईडी से रजिस्टर्ड सिम से गलत या गैर कानूनी काम हो रहा हो तो आप मुसीबत में पड़ जायेंगे। इसलिए आपके लिए जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आपकी आईडी पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं।