सीबीएसई ने CTET एग्जाम में Normalisation को लागू करने का लिया फैसला, देखें ऑफिसियल नोटिफिकेशन

सीबीएसई ने CTET एग्जाम में NORMALISATION को लागू करने का फैसला किया है CTET का एग्जाम 16 दिसम्बर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 तक चलेगा, CBSE ने कहा इस नोटिस में कि जिस शिफ्ट में पेपर टफ रहेगा और जिस शिफ्ट में पेपर आसान रहेगा दोनों के लेवल को समान करने लिए Normalisation का नियम लागू होगा, जिस शिफ्ट का पेपर टफ होगा उन्हें कुछ एक्स्ट्रा नम्बर मिलेंगे।

 देखें ऑफिसियल नोटिफिकेशन 👇