शिक्षकों और शिक्षामित्रों के साथ सरकार ने किया छल

मुरादाबाद:- बुद्धवार शिक्षकों की भूमिका एवं संवाद से समाधान की ओर कार्यक्रम के तहत समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक रविवार को चक्कर की मिलक पार्टी दफ्तर पर हुई। इसमें समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष मोहसिन खान ने कहा कि विधानसभा चुनाव शिक्षक सभा अहम रोल अदा करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश के वित्तविहीन शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों से झूठे वादे करके उनके साथ छल किया है,शिक्षकों को बेरोजगार बनाने और दयनीय स्थिति में पहुंचाने की जिम्मेदार प्रदेश सरकार है।

उन्होंने साथियों को आश्वस्त किया कि 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार बनने पर वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाएगा, वहीं शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाएगा। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए सदस्यों को मनोनीत किया गया जिसमें दिनेश सिंह यादव, आफताब हुसैन और नईम मलिक को जिला उपाध्यक्ष, रंजीत कुमार, विकी सागर, हरविंदर सिंह, जावेद आलम, शमशाद हुसैन जिला सचिव एवं सलीम अहमद को कुंदरकी ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई l इस अवसर पर जिला महासचिव दीपक कुमार सैनी,आफताब हुसैन, दिनेश सिंह यादव, शमशाद हुसैन, रंजीत कुमार, जावेद आलम, विकी सागर, सुरेश यादव, सोमपाल सिंह, नदीम सकलेन अनिल यादव, सलीम अहमद, ऋषि पाल सिंह, वचन कुमार, अनिल कुमार आदि के अलावा पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। संचालन महासचिव दीपक कुमार सैनी ने किया।