नई दिल्ली:- मानसून की विदाई के बाद बनी मौसमी परिस्थितियों और दीवाली पर फोड़े गए पटाखों के चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के आसपास बना हुआ हैं। दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में भी ऐसे ही हालात हैं।
वहीं, शनिवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर अहम सुनवाई हुई है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हालात पर काबू पाने के लिए दिल्ली में 2 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने की सलाह दी है।