फर्रुखाबाद:- मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर आयोग की ओर से विशेष जोर दिया गया है। अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2022 के आधार पर सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू किया गया है। यह एक नवंबर से शुरू हो चुका है। कोई भी वोट बनवाने से वंचित न रहे इसको लेकर बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 30 नवंबर तक है। विशेष अभियान 7, 13, 21 और 27 नवंबर को नियत किया गया है। उन्होंने बताया कि दावे और आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसंबर तक और निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी तक सुनिश्चित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1626 मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन किया जा चुका है।
बूथ लेबल अधिकारियों की ओर से पुनरीक्षण अवधि के दौरान मतदाता सूची का घर घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। विशेष अभियान दिवस पर सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाताओं के फार्म 6,7,8 और 8ए प्राप्त करेंगे।