छठ पर्व और कार्तिक पूर्णिमा पर स्थानीय अवकाश: सीएम योगी

खनऊ:- प्रदेश सरकार ने 10 नवंबर को छठ महापर्व और 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित करने का निर्णय किया है।
सीएम योगी ने सोमवार शाम मंडलायुक्तों व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि छठ महापर्व के उपलक्ष्य में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए अवकाश घोषित किया जाए। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भी स्थानीय अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी स्थानीय परंपरा व आवश्यकता के अनुसार निर्णय लेकर आदेश जारी करेंगे।