प्रदूषण संकट पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एनसीआर NCR में भी वर्क फ्रॉम होम लागू करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि जहरीली हवा के खिलाफ साझा प्रयास की जरूरत है.दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) लागू लागू करने के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी व्यवस्था बहाल करने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में निर्माण कार्य पर रोक है और वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया है। इसलिए ज़हरीली हवा के खिलाफ लड़ाई में साझा प्रयास की जरूरत है और इसके लिए एनसीआर में भी वर्क फ्रॉम होम लागू किया जाए। गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का मामला काफी चिंता का सबब बन चुका है. प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सरकार की तरफ से लगातार पहल की जा रही है।
इसके साथ ही दिल्ली अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया कि 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' का कैंम्पन अभी 15 दिनों तक और जारी रहेगा. इसके लिए जगह जगह सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर्स की तैनाती की गई है. सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स लोगों को प्रदूषण की खराब होती स्थितियां पर जागरुक कर रहे हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एनसीआर में 'वर्क फ्रॉम होम' नीति लागू करने और कुछ उद्योगों को बंद करने का सुझाव दिया है ।
सुप्रीम कोर्ट ने कल वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को एक आपातकालीन बैठक बुलाने का निर्देश दिया था. आज पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्यों ने बैठक में हिस्सा लिया है। गोपाल राय मंत्री ने बताया कि सरकार को आयोग की आधिकारिक सूचनाएं का इंतजार है। इससे पहले शहर के प्रदूषण संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद करने, निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने और सरकारी कर्मचारियों के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' सहित कई अपातकालीन उपायों की घोषणाएं की थी।