परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों को नियमित करते हुये प्रशिक्षित वेतनमान दिये जाने के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

रिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों को नियमित करते हुये प्रशिक्षित वेतनमान दिये जाने के सम्बन्ध में।

ब्रेकिंग न्यूज़

झाँसी में

झांसी:- में अनुदेशक संघ की ओर से  30,000 अनुदेशकों को नियमित किए* जाने के संबंध में ज्ञापन दिया माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री श्री सतीश द्विवेदी जी द्वारा अस्वशान दिया कि आपकी माँगो को माननीय योगी के समक्ष रखेगे और सम्भव होगा तो जरूर नियमित करेगे करेंगे।

धन्यवाद

सहयोगी साथी मुकेश कुमार अजय वर्मा अरविंद पवन प्रजापति पवन कुमार दीपक वर्मा रश्मि शर्मा, निक्की वर्मा मेघा नायक ,संगीत श्रीवास, ममता वर्मा, रोहित खरे, संजय निगम, पूनम, विनय कुमार, राधा ठाकुर, प्रीति राजपूत, मुकेश कुमार संदीप चौधरी, कौशलेन्द्र पृथवी, संजीव सोनी,रीता कुशवाहा,एवं अन्य दर्जनों साथी उपस्थित रहे।