प्रतापगढ़:- इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक ने अपने विद्यालय के 10 वीं पास छात्र के ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) पर अपराधी लिख दिया। बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो प्रकरण चर्चा का विषय बन गया। डीआइओएस का कहना है कि वह जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे। मंगरौरा ब्लाक स्थित श्रीजागेश्वर यादव इंटर कालेज से नेवरा गांव निवासी हरिकेश सिंह के बेटे शिवशांत िसंह ने इस वर्ष 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। उसकी टीसी पर प्रधानाध्यापक नंदन ङ्क्षसह यादव ने अपराधी लिख दिया। इस पर शिवशांत की मां जंतिरा देवी प्रधानाचार्य से मिलने स्कूल पहुंचीं। दोनों में हुई बहस का वीडियो वीडियो पर वायरल हो गया।
प्रधानाध्यापक ने टीसी पर लिख दिया अपराधी, वीडियो वायरल
November 11, 2021
Tags