बैठक में उपस्थित अधिकारीगण की सूची:-
(2)- श्री बृजनाथ राय, अनुसचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ०प्र० शासन।
(3) श्री नीरज कुमार, अपर निदेशक (प्रशि०/शिक्षु०) प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ०प्र०, लखनऊ।
(4)- श्री राजेन्द्र प्रसाद, संयुक्त निदेशक (प्रशि०/शिक्षु०) राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उ०प्र०, लखनऊ।
(5)- श्री राजीव कुमार यादव, सहायक निदेशक, उ०प्र० कौशल विकास मिशन, अलीगंज, लखनऊ।
(6)- श्री मो० तलहा सिस्टम मैनेजर राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० अलीगंज लखनऊ।
(7) श्री मनीष कुमार, उ०प्र० कौशल विकास मिशन, अलीगंज, लखनऊ।
◆ प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजनान्तर्गत आपूर्ति वितरण एवं अनुश्रवण की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करने हेतु आहूत बैठक में सर्वप्रथम यह निर्णय लिया गया कि उक्त योजना को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु मण्डल स्तर पर संयुक्त निदेशक, जनपद स्तर पर नोडल प्रधानाचार्य तथा एम०आई०एस० मैनेजर को नोडल अधिकारी नामित किया जाय (कार्यवाही नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं सेवायोजन/उ०प्र० कौशल विकास मिशन)
◆ उक्त योजना के अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रशिक्षणरत् छात्र तथा आई०टी०आई० के अन्तर्गत प्रशिक्षणरत् छात्र जो कैलेण्डर ईयर 2021-22 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है को चिहिन्त किया जायेगा। इस हेतु औद्योगिक विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी लाभार्थियों का बेसिक डाटा फॉर्मेट में विवरण तैयार किया जाय।
उक्त डाटा तैयार कर संस्थानों के नोडल प्रधानाचार्यों को लॉगिन आई०डी० एवं पासवर्ड जनरेट कर उपलब्ध कराते हुए सूची का सत्यापन कराकर संयुक्त निदेशक के माध्यम से निदेशालय, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन/उ०प्र० कौशल विकास मिशन को उपलब्ध कराया जायेगा।
संयुक्त निदेशक से प्राप्त सत्यापन डाटा को निदेशालय प्रशिक्षण एवं सेवायोजन/उ०प्र० कौशल विकास मिशन द्वारा सत्यापित कर शासन को उपलब्ध कराया जायेगा ताकि यू०पी० डेस्को की ई-मेल
आई०डी०-uptabsmartnodal2122@gmai.com पर उपलब्ध कराया जा सके।
(कार्यवाही नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं सेवायोजन/उ०प्र० कौशल विकास मिशन)
◆ उक्त के अतिरिक्त एक वाट्सअप ग्रुप जिसमें शासन स्तर/विभागाध्यक्ष मण्डल स्तर/जिला स्तर के नोडल अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए तैयार कर यू०पी० डेस्कों को भी अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये। (कार्यवाही नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं सेवायोजन/उ०प्र० कौशल विकास मिशन)
◆ बैठक में यह अपेक्षा की गई कि उपरोक्त अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण करवाकर सूचना दिनांक 08.11.2021 को अपरान्ह 04:00 बजे तक शासन को अवश्य उपलब्ध करा दिया जाय ताकि समय से सूचना तैयार की जा सके। (कार्यवाही नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं सेवायोजन/उ०प्र० कौशल विकास मिशन)
◆ बैठक स-धन्यवाद सहित समाप्त हुई है।
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक
2- सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ०प्र० शासन।
3- निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ०प्र०, लखनऊ।
4- मिशन निदेशक, उ०प्र० कौशल विकास मिशन, अलीगंज लखनऊ।
आज्ञा से
(बृजनाथ राय) अनु सचिव ।