UPCET Result 2021:- यूपीसीईटी के नतीजे घोषित, यहाँ पर देख सकते हैं रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा संचालित यूपीसीईटी-2021 के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए हैं। बता दें कि यूपीसीईटी के द्वारा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि लखनऊ/नोएडा, मदन मोहन मालवीय टेक्निकल विवि गोरखपुर, एचबीटीयू कानपुर समेत प्रदेश के अन्य इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी के सरकारी व सहायता प्राप्त और निजी कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले लिए जाएंगे।
एकेटीयू इससे सम्बंधित काउंसलिंग प्रक्रिया पहले ही शुरू कर चुका है जिसमें पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। अभी इसमें जेईई मेंस पास करने वाले अभ्यर्थी पंजीकरण करा रहे थे, अब यूपीसीईटी पास करने वाले अभ्यर्थी भी इसमें शामिल हो जाएंगे। नतीजे एनटीए की वेबसाइट www.upcet.nta.nic.in पर देखे जा सकते हैं।