मौसम विभाग ने उ०प्र० (UP) सहित कई राज्यों में भारी बारिश की दी चेतावनी, जाने किन-किन राज्यों में होगी बारिश
अगले कुछ दिनों तक दक्षिण भारतीय राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी वर्षा का पूर्वानुमान है, हालांकि देश के ज्यादातर हिस्सों से मानसून की वापसी हो चुकी है, इसके बावजूद कुछ राज्यों में बारिश के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि 15 अक्टूबर, 2021 से पूर्वी भारत और मध्य भारत में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। वहीं अगले 4-5 दिनों तक दक्षिणी प्रायद्वीपिय भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, आईएमडी (IMD) के मुताबिक, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अगले 4 दिन भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना
बुधवार को जारी हुए IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 अक्टूबर, 2021 से उत्तर-पश्चिम भारत में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर शुरू हो सकता है। 17 अक्टूबर, 2021 को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया था कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून गुजरात और महाराष्ट्र सहित उत्तर-पश्चिम भारत के विभिन्न हिस्सों से पहले ही वापस आ चुका है, अब तो पूर्वी भारत के ओडिशा, पश्चिम बंगाल और मणिपुर जैसे राज्यों से भी इसकी वापसी हो चुकी है, गुरुवार को इन राज्यों में हो सकती है वर्षा
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को केरल में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और बाकी पूर्वोत्तर भारत और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।