SSC:- सीएचएसएल- 2020 टीयर टू की परीक्षा नौ जनवरी को, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

SSC:- सीएचएसएल- 2020 टीयर टू की परीक्षा नौ जनवरी को, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर


कर्मचारी चयन आयोग ने बुधवार रात कई परीक्षाओं और परिणाम की तिथि घोषित कर दी। इसमें कंबाइड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 2020 (10+2), कंबाइड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2020 और सेलेक्शन पोस्ट(फेज-टू) 2021 समेत इस साल और जनवरी-फरवरी 2022 में होने वाली परीक्षा और परिणाम की तिथि घोषित कर दिया है।
सीएचएसएल 2020(10+2) की टीयर टू वस्तुनिष्ठ नौ जनवरी 2022 को होगी। सीजीएल 2020 की टीयर टू (सीबीई) परीक्षा 28 और 29 जनवरी 2022 को होगी। सीजीएल 2020 की टीयर थ्री की परीक्षा छह फरवरी 2022 को होगी। जबकि सेलेक्शन पोस्ट (फेज-9) सीबीई परीक्षा 2 फरवरी से दस फरवरी 2022 को होगी। इसके अलावा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2020, कांस्टेबल (एक्जीक्यूटिव) पुरुष और महिला दिल्ली पुलिस परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम 31 अक्तूबर को जारी होगा। सीएचएसएल (10+2) 2020 टीयर वन का परिणाम 30 नवंबर को आएगा। जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 द्वितीय प्रश्न पत्र का परिणाम 30 नवंबर को घोषित होगा।

सीजीएल परीक्षा 2020 टीयर वन का परिणाम 11 दिसंबर को घोषित होगा। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम 31 जनवरी 2022 को घोषित होगा। उपनिरीक्षक दिल्ली पुलिस, सीएपीएफएस और एएसआई सीआईएसएफ परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम 31 जनवरी 2022 को जारी होगा। सीजीएल 2019 का अंतिम परिणाम 15 फरवरी 2022 को घोषित होगा। 

राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के पांच विषयों की उत्तरकुंजी जारी 

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने बुधवार रात प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 के सामान्य अध्ययन तथा हिंदी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान विषय के चारों सीरीज की प्रश्न पुस्तिका की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्ति साक्ष्य सहित 13 अक्तूबर सायं पांच तक डाक द्वारा या आयोग के काउंटर पर जमा कर सकते हैं। आपत्ति प्रत्यावेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर है। इसके बाद कोई प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

जनवरी-फरवरी में चार परीक्षा कराएगा एसएससी

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) अगले साल जनवरी और फरवरी में चार परीक्षाएं कराएगा। आयोग की ओर से बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक नौ जनवरी को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2020 की टियर टू (डिस्क्रिप्टिव) परीक्षा होगी। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2020 की टियर टू (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) 28 व 29 जनवरी को होगी। जबकि दो से 10 फरवरी तक सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 एग्जाम 2021 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाएगी। आयोग का कहना है परीक्षा कार्यक्रम कोरोना के हालात और सरकार की ओर से कोरोना नियंत्रण के लिए समय-समय पर जारी होने वाली गाइडलाइन के अधीन होगा।

31 अक्तूबर को आएंगे दो बड़ी परीक्षाओं के परिणाम

प्रयागराज : 31 अक्तूबर को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2020 और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती 2020 का परिणाम जारी होगा। 30 नवंबर को सीएचएसएल 2020 टियर वन, जेई भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर टू का परिणाम जारी होगा। सीजीएल 2020 टियर वन का परिणाम 11 दिसंबर को और जेई भर्ती 2019 का अंतिम परिणाम 31 जनवरी को जारी होगा।
Tags