एसडीम (SDM) के निरीक्षण में 4 शिक्षक मिले गैरहाजिर

एसडीम (SDM) के निरीक्षण में 4 शिक्षक मिले गैरहाजिर

औरैया (अजीतमल):- स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति देखने के लिए एसडीएम अजीतमल ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान चार शिक्षक गैरहाजिर मिले। बुधवार को एसडीएम अखिलेश कुमार ने तहसील के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पृथ्वीपुर कंपोजिट एवं प्राथमिक विद्यालय हालेपुर का औचक निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक पृथ्वीपुर कंपोजिट में कार्यरत नौ अध्यापकों में चार अध्यापक अनुपस्थित मिले।

एसडीएम ने मिड-डे-मील की रसोईघर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अध्यापकों को समय पर विद्यालय आने तथा सफाई के साथ मानक के अनुसार मिड-डे मील वितरित करने की हिदायत दी। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान चार शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिनको बीईओ के माध्यम से नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए को भी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है।