पीसीएस (PCS)- 2021 प्री में बदले आरक्षण व्यवस्था

पीसीएस (PCS)- 2021 प्री में बदले आरक्षण व्यवस्था

प्रयागराज:- उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा, सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी-2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित करेगा।

अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। योग्य अभ्यर्थियों को आगे बढ़ाने का हवाला देकर प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण व्यवस्था खत्म करने की मांग उठी है। जाति/वर्गवार आरक्षण पूरी भर्ती में सिर्फ एक बार देने की मांग की जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है।