अध्यापकों को तीन महीने का एनपीएस (NPS) अंशदान
वाराणसी:- माध्यमिक शिक्षकों की लंबे समय की मांग के बाद बुधवार को एनपीएस के सरकारी अंशदान की धनराशि ट्रेजरी को भेज दी गई। माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) के साथ ही कई शिक्षक नेता और संगठन इसकी लगातार मांग कर रहे थे। बुधवार को बजट आने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने दिसंबर 2020 के साथ 2021 के जनवरी और फरवरी माह का अंशदान ट्रेजरी भेज दिया।