नए बीएसए (BSA) की तैनाती की मांग

नए बीएसए (BSA) की तैनाती की मांग

प्रतापगढ़:- प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी दूसरे दिन प्रभारी बीएसए व संबद्ध लिपिक पर जमकर बरसे। कहा कि स्थानांतरित प्रभारी बीएसए एवं संबद्ध लिपिक को तत्काल हटाया जाए। चयन वेतनमान सहित अन्य मांगों को तत्काल पूरी किए जाने की मांग शिक्षकों ने की।
गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल, मंत्री विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में दूसरे दिन भी शिक्षकों का धरना जारी रहा। जिलाध्यक्ष ने प्रभारी बीएसए के अड़ियल रवैए की निंदा करते हुए कहा कि इनका तबादला गैर जनपद हो चुका है। तत्काल प्रभारी बीएसए को हटाया जाए। शिक्षकों के हित को देखते हुए तत्काल नए बीएसए की तैनाती कर चयन वेतनमान देकर शिक्षकों को उनका अधिकार दिया जाए। जिलामंत्री विनय सिंह, सत्य प्रकाश पांडेय, अनिल पांडेय, राजेश चंद्र पांडेय ने विचार रखे। संचालन प्रभाशंकर पांडेय ने किया। इस दौरान पंकज तिवारी, रामानंद मिश्र, रामकुमार सिंह, सुशील सिंह, अनिल पांडेय आदि मौजूद रहे।

शिक्षक संगठन ने की है शिकायत

मंगरौरा व सदर ब्लॉक में बीईओ न होने से आ रही समस्या को लेकर बीएसए कार्यालय में शिकायत की है। यूटा के जिला महामंत्री नीरज सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं को गिनाते हुए दोनों ही ब्लॉक में बीईओ की तैनाती किए जाने की मांग की है।