परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को आगामी होने वाली छुट्टियों के कटने का सता रहा डर

आगामी समय में शिक्षकों को इस हफ्ते और अगले हफ्ते कुल चार छुट्टियां मिल रही हैं। जिसमें एक नवरात्र का एक दसमीं का एक ईद ए मिलाद का और एक छुट्टी महर्षि वाल्मिकी जंयती का अवकाश मिल रही है। लेकिन शिक्षकों को यह डर सता रहा है कि कहीं इस छुट्टी में भी कोई कार्य शिक्षकों को दे न दिया जाए जिससे उनकी छुट्टियां बर्बाद ना हो जाए क्योंकि अधिकांश शिक्षक शिक्षिकाएं आसपास के जनपद से आए हुए हैं जो की छुट्टियों में अपने गांव जाने के लिए सोच रहे होंगे, उन्हें डर भी सता रहा होगा।

कहीं विभागीय कोई आदेश ना आ जाए जिससे छुट्टीयों का नुकसान ना हो जाए। अभी कुछ दिनों पहले की बात है कि बनारस शहर में डीबीटी के कार्य के लिए शिक्षकों की छुट्टियों को कैंसिल कर दिया गया और शिक्षकों को स्कूल बुलवाकर डीबीटी की फीडिंग करने के लिए कहा गया 

जबकि वह छुट्टी पूरे उत्तर प्रदेश में थी इसी तरह आने वाले आगामी हफ्ते में छुट्टी में लोगों को और शिक्षकों को यह डर सता रहा है कि कहीं विभाग किसी प्रकार का कोई अन्य कार्य न दे दे। जिससे उनकी छुट्टी बर्बाद हो जाए, जिससे उनके गांव जाने का सपना और छुट्टियो मे कोई कार्य करने का सपना अधूरा न रह जाये।