शिक्षकों द्वारा की जाने वाली हाउस होल्ड सर्वे को लेकर हुई चर्चा
ज्ञानपुर:- शारदा (स्कूल हर दिन आएं) समग्र शिक्षा अभियान के तहत डायट परिसर में चल रहे ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हो गया। जिला समन्वयक कल्पनाथ मिश्र ने शारदा कार्यक्रम के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन स्कूलों में सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। जिला मास्टर ट्रेनर क्रांतिमान शुक्ल ने आउट आफ स्कूल बच्चों के चिह्नीकरण, नामांकन और मूल्यांकन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि प्रथम चरण का मूल्यांकन 16 से 31 अक्तूबर तक करना है। द्वितीय चरण में 15 से 30 नवंबर तक चिह्नीकरण और एक से 15 दिसंबर तक मूल्यांकन करना है। संजय दूबे और अतुल सिंह ने विज्ञान विषय, रैना सिंह और आनंद त्रिपाठी ने गणित विषय में अधिगम शिक्षण सामग्री के माध्यम से शिक्षण कार्य पर चर्चा की प्रशिक्षण में एआरपी संदीप कुमार दुबे, योगेश मौर्य, गुरुप्रसाद पांडेय, आलोक शुक्ल, पाल संतोष कुमार, अविनाश मिश्र, विनोद कुमार सिंह आदि रहे।